सवर्णों के पक्ष में खुलकर आई भाजपा, मोदी गिराएंगे आरक्षण की दीवार

भाजपा का डरलखनऊ। दलित-मुस्लिम गठजोड़ के जरिए सूबे की सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों-पिछड़ों व आदिवासियों को भाजपा का डर दिखाते हुए कहा है कि सूबे में भाजपा सरकार बनने पर उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। भाजपा को पूरी तरह से जातिवादी पार्टी बताते हुए मायावती ने यह भी कहा है कि भाजपा राज में अल्पसंख्यकों की स्थिति और खराब होगी।

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा के घोषणा पत्र (लोक कल्याण संकल्प पत्र) को हवा-हवाई, खोखला और आंखों में धूल झोंकने वाला बताते हुए कहा कि पूर्व की भांति अब सूबे की जनता उनके प्रलोभन से गुमराह होने वाली नहीं है। शनिवार को भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने के बाद माल एवेन्यू स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने भाजपा पर तीखे हमले बोले।

उन्होंने कहा कि भाजपा को तो घोषणा पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है क्योंकि उसने पौने तीन वर्ष के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में ही किए वादों का एक-चौथाई पूरे नहीं किए हैं। इससे जनता का ध्यान बंटाने को राष्ट्रवाद के नाम पर नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी नाटकबाजी जरूर की जा रही है।

दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को खुद से जोड़े रखने के लिए एक तरह से भाजपा का डर दिखाते हुए मायावती ने कहा कि राज्य में भी सरकार बनने पर भाजपा आरक्षण को हमेशा के लिए खत्म कर देगी और अल्पसंख्यकों का बुरा हाल होगा क्योंकि वे दंगे भूले नहीं हैं। भाजपा को जातिवादी पार्टी बताते हुए मायावती ने कहा कि उसने जनता को नासमझ व मूर्ख समझ रखा है।

LIVE TV