शिमला में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी, 43 यात्रियों की मौत

शिमलाशिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसे में एक निजी बस के नदी में गिर जाने से 43 यात्रियों की मौत हो गई। बस में 56 यात्री सवार थे। यह उत्तराखंड से शिमला जिले के तुनि गांव जा रही थी। यह बस पहाड़ी रास्ते पर फिसल गई और टोंस नदी में गिर गई। 

यह घटना राजधानी शिमला से 150 किमी दूर नर्वा तहसील के गुम्मा में हुई। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार 56 यात्रियों में ज्यादातर स्थानीय लोग थे।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड की निजी बस विकासनगर से नेरवा आ रही थी। शिलाई व रोहनाट के अलावा शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है। मौके से सिरमौर व शिमला पुलिस को मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 56 यात्री सवार थे, जिसमें से 45 की घटनास्थल पर ही मौत की सूचना है।

बताया जा रहा है कि, बस इतनी गहरी खाई में गिरी है, जहां किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है। हादसा रोहनाट-चौपाल मार्ग पर गुम्मा के पास हुआ है। शिमला के एसपी डी डब्ल्यू नेगी ने कहा कि 56 यात्रियों के बस में सवार होने की सूचना है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट होने में थोड़ा समय लगेगा।

उधर सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान का कहना है कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वह इलाका शिमला जिला में पड़ता है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम व बचाव दल को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया था।

LIVE TV