भगवान शिव का प्रिय माह सावन में जरुर करें इन नियमों का पालन

डेस्क. Edited by [ शिवानी समदर्शी ]

हिंदू धर्म में श्रावण मास का बहुत बड़ा महत्व है शास्त्रों में भी सावन को काफी महत्व है। श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्तजन इस महीने में व्रत रखते हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के दौरान बेल पत्र से पूजा-अर्चना की जाती है और जल चढ़ाया जाता है.

भगवान शिव की आराधना करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।–

-सावन में शिवजी का जल अभिषेक करते समय कभी भी हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

लोकसभा के इस सत्र में 20 सालों में सबसे ज्यादा काम

– सावन के महीने में बैंगन का खाना वर्जित माना गया है। उसे अशुद्ध बताया गया है।

– शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है इसलिए कभी भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए।

– सावन के महीने में सात्विक भोजन करना चाहिए। इसमें मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन के सेवन से बचना चाहिए।

आजम खान पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप हुआ साबित

-सावन में व्रतधारी को दूध का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दरअसल सावन में मौसम परिवर्तन होता है, जिससे कई छोटे-छोटे की कीड़े-मकोड़े भी पनप जाते हैं। कभी-कभी गाय-भैंस उनको खा जाती हैं, इसलिए उनका दूध हानिकारक होता है।

-अगर घर के दरवाजे पर सांड या गाय आ जाए तो उसे मार कर भगाएं वहीं बल्कि कुछ खाने के लिए जरूर दें। सांड को मारना शिवजी की सवारी नंदी का अपमान करने समान है।

LIVE TV