भगवान भरोसे चल रही है हरदोई रेलवे स्टेशन की पानी व्यवस्था, बूँद बूँद को तरस रहे यात्री

Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई  

पूरे उत्तर भारत में गर्मी सवाब पर है टेंपरेचर 45 डिग्री को पार कर रहा है हलक पानी के लिए सूख रहा है और हरदोई रेलवे स्टेशन की जल व्यवस्था राम भरोसे चल रही है.

ऐसे में करीब 18 सालों से लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था प्यासे यात्रियों को पानी पिलाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा लगाए गए रेलवे स्टेशन पर वाटर एटीएम 3 साल से खराब पड़े हैं।

पानी की व्यवस्था

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून,, यह पंक्तियां पानी के इंसानी जीवन में महत्व को दर्शाती हैं हम बात कर रहे हैं.

हरदोई रेलवे स्टेशन की जहां गर्मियों के इस मौसम में चारों तरफ पानी की कमी है और ऐसे में फरिश्तों की तरह कुछ लोग प्यासे यात्रियों के लिए ईश्वर के भेजे गए दूत बनकर सामने आए हैं.

जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशुल्क पानी पिला रहे हैं श्री राम सेवा मंडल के यह स्वयंसेवक करीब 18 सालों से लगातार ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी के सीजन में निशुल्क जल की सुविधा मुहैया कराते चले आ रहे हैं.

वहीं सरकार के द्वारा लगवाए गए वाटर एटीएम कई सालों से हरदोई रेलवे स्टेशन पर ख़राब पड़े हैं जो सरकार तथा सरकारी लापरवाही की उदासीनता का परिचायक है स्वयंसेवक  बुजुर्ग जय भगवान बताते हैं कि श्री राम सेवा मंडल जो जल पिलाने का काम स्टेशन पर करती है.

उसके लिए करीब 60 लोग इस समिति में जुड़े हुए हैं जो ट्रेन से यात्रा करते हैं उनकी प्यास बुझाने का काम यह समिति कर रही है समिति के लोग जन धन और तन से प्यासे को पानी पिलाने के लिए मदद कर रहे हैं ताकि सब की प्यास बुझाई जा सके उसके लिए हम सब लोग प्रयत्नशील हैं.

फर्रुखाबाद में हर जगह फैला है हाइटेंशन तारों का जाल, हादसों को दे रहा है दावत

वहीं विजय कुमार यात्री बताते हैं कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर दो-तीन सालों से वाटर एटीएम खराब पड़े हैं मैंने इनको कभी भी चलते हुए नहीं देखा है पानी वितरण का काम जो गवर्नमेंट को करना चाहिए वह स्वयं सेवक लोग कर रहे हैं बहुत सराहनीय और पुण्य का कार्य है।

हरदोई रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल का वितरण करते स्वयंसेवक और खराब पड़े रेलवे स्टेशन के वाटर एटीएम आदि।

LIVE TV