भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखने वाले लेखकों के खिलाफ कार्रवाई

download (8)दिल्ली :
समाजवादी ने इतिहास की किताबों में भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखने वाले लेखकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसी किताबों पर प्रतिबंध लगाने के साथ लेखकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
वाम दल और जदयू के सांसदों ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया कि इतिहास की किताब से भगत सिंह समेत सभी क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहने संबंधी लाइनें हटाने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूरी किताब को ही प्रतिबंधित कर दिया।
इतिहासकार विपिन चंद्रा की भारत की आजादी पर लिखी गई यह किताब दशकों से विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। लेखक विपिन चंद्रा की मौत हो चुकी है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने समाजवादी पार्टी की लेखक पर कार्रवाई संबंधी मांग का समर्थन किया। टीएमसी सांसद सुखेन्दु शेखर राय ने कहा कि क्रांतिकारी सूर्य सेन को भी किताब में आतंकवादी बताया गया है।
उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि वह इस मसले पर गौर करेंगे। दरअसल कुरियन ने ही पिछले हफ्ते इतिहास की किताबों से भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को आतंकवादी कहने वाले अध्याय हटाने की सिफारिश की थी। कुरियन के मुताबिक भगत सिंह के संबंध में जारी की गई रूलिंग बाकी क्रांतिकारियों पर भी लागू होगी।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV