भंडारे का खाना खाते ही बन आई जान पर, पेट दर्द, मिचली और उल्टियों से हो गए परेशान

भंडारे का खानागोंडा। दावत और भंडारा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। इनमे शामिल होने का मौक़ा हो तो कोई पीछे नहीं रहता। लेकिन यहाँ जो हुआ उसे जानने के बाद शायद लोग ऐसी जगह जाने से बचेंगे। गोंडा में भंडारे का खाना खाकर करीब चार दर्जन लोग बीमार पड़ गए।

भंडारे का खाना

भंडारे का खाना खाकर अचानक लोगों को पेट दर्द, मिचली, उल्टियां व शौंच में खून आने की शिकायत पैदा हो गयी। आनन फानन में लोगों को प्राइवेट चिकित्सकों से लेकर आसपास के प्राथमिक चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया।

कुछ के हालत सुधरे तो कुछ के हालत सुधरने के बाद फिर खराब हो गए। अनेकों बच्चों को ज़िले के बालरोग विशेषज्ञों की शरण में ले जाया गया। हालांकि काफी के हालत में सुधार होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी।

यह सनसनीखेज मामला ज़िले के वजीरगंज के गॉव परसाना का है। घटना की जानकारी होते ही स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया। चिकित्सकों की एक बड़ी टीम को क्षेत्र में भेजकर भण्डारे के भोज का सैम्पल परीक्षण हेतु सुरक्षित किया गया। विशेषज्ञों की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुटी हुई है।

LIVE TV