बढ़ गयी है चिदंबरम की चिंता, कभी भी पड़ सकता है आयकर का छापा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार उनके घर आयकर विभाग का छापा मरवाने की तैयारी कर रही है ताकि लोकसभा चुनाव अभियान को कमजोर किया जा सके। रविवार को उन्होंने कहा कि इस देश के लोग देख रहे हैं और वह चुनाव में इसका उचित जवाब देंगे।

बढ़ गयी है चिदंबरम की चिंता

चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे बताया गया है कि आयकर विभाग शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र और चेन्नई में स्थित मेरे घर पर छापा मारने की तैयारी कर रही है। हम तलाशी के लिए आने वालों का स्वागत करेंगे।

आयकर विभाग को मालूम है कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उनसे पहले अन्य एजेंसियों ने हमारे घर की तलाशी ली और उन्हें कुछ नहीं मिला। उनका इरादा चुनाव अभियान को कमजोर करना है।’

जीत का क्रम जारी रखने उतरेगा हैदराबाद, आज होगा पंजाब से मुकाबला

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि लोग इस सरकार की ज्यादतियों को देख रहे हैं और वह चुनाव में इसे उचित सबक सिखाएंगे। उनके बेटे कार्ति तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। वह इस समय एयरसेल-मैक्सिस मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

LIVE TV