बढ़ते हवाई किराए पर जरुरी है लगाम

airlines_561f84c2d36adएजेंसी/ नई दिल्ली : हवाई किराए को लेकर एक बार फिर माहौल में गर्मी देखने को मिल रही है. इसके तहत हाल ही में संसद की एक समिति की यह सिफारिश सामने आई है कि इकनोमी श्रेणी के हवाई किराए पर उपरी सीमा तय की जाए. यह इसलिए कहा जा रहा है ताकि व्यस्त पर्यटन सीजन के तहत विमानन कम्पनियो के द्वारा वसूले जा रहे अधिक किराए पर लगाम लगाई जा सके.

इस मामले में जो सिफारिश सामने आई है उसमे यह कहा गया है कि विमानन मंत्रालय को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि विमानन कम्पनियो के द्वारा विमान ईंधन में की जाने वाली 50 फीसदी की कटौती का फायदा सीधे किराए में कमी के तहत यात्रियों को दिया जाए.

सिफारिश में यह बात भी सामने आई है कि जैसे ही व्यस्त सीजन की शुरुआत होती है वैसे ही यात्री किरायों में बढ़ोतरी शुरू हो जाती है. इस दौरान ही यह भी कहा गया है कि कम्पनियो के द्वारा अनाप-शनाप किराया वसूला जाता है. बढ़ते हुए किराए के कारण भी देश में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होती है.

LIVE TV