बड़ी खबर: सीएम आवास के 20 कर्मचारी को हुआ कोरोना…

झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास के कर्मचारी भी इसकी चपेट में लगातार आते जा रहे हैं. फिलहाल सीएम आवास के 20 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके साथ अब तक मुख्यमंत्री आवास के 83 कर्मी (जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल) कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. वहीं, राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19469 हो गयी है.

अब तक 10555 मरीज हुए ठीक
झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार, 11 अगस्त को 591नए पॉजिटिव मिले और इस दौरान 682 कोरोना संक्रमितों के ठीक हो जाने से राज्य में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 10555 हो गयी है. वहीं, राज्य में अभी भी 8720 एक्टिव केस हैं जिनका अलग अलग कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अब तक 194 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 11 अगस्त को इलाज के दौरान तीन और संक्रमितों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले की संख्या 194 हो गयी है. जबकि 11 अगस्‍त को पूर्वी सिंहभूम, देवघर और रांची में एक एक कोरोना पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत हुई है.

किस जिले में मिले कितने कोरोना पॉजिटिव
11 अगस्त को बोकारो 10, चतरा 02, देवघर 10, धनबाद17, दुमका 04, पूर्वी सिंहभूम 150, गढ़वा 08, गिरिडीह 07, गोड्डा 08, गुमला 12,हजारीबाग 12, खूंटी 07, कोडरमा 20, लातेहार 07, पाकुड़ 02, पलामू 128, रामगढ़ 20, रांची 103, साहेबगंज 11, सरायकेला 13,सिमडेगा 10 और पश्चिम सिंहभूम में 30 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

किस जिले में कितने कोरोना मरीज हुए ठीक
11अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक, बोकारो में 31, चतरा में 19, देवघर में 33, दुमका में 03, पूर्वी सिंहभूम में 40, गढ़वा में 20, गिरिडीह में 133, गोड्डा में 52, गुमला 26, हजारीबाग में 24, खूंटी में 15, कोडरमा में 08, लातेहार में 20, पाकुड़ में 18, पलामू में 33 ,रामगढ़ में 38, रांची में 69, साहेबगंज में 03, सरायकेला में 08, सिमडेगा में 21 और पश्चिमी सिंहभूम में 68 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए.

मुख्यमंत्री आवास के अब तक 83 कर्मी कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना डॉक्टर, पुलिसकर्मियों, मेडिकल स्टाफ, कई नेता-विधायक को संक्रमित कर चुका है, तो मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. यह संख्‍या 83 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा पूर्व सीएम और सांसद शिबू सोरेन के आवास से भी कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं तो दिशोम गुरु भी संक्रमण के जद में नहीं आये है तो इसकी वजह इज है कि सुरक्षा में रहने के बावजूद दोनों नेताओं ने पहले लेयर की सुरक्षा से दूर रहे और मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है.

झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश की रफ्तार से तेज
देश मे कोरोना संक्रमण 2.98% की रफ्तार से बढ़ रहा है, तो झारखंड में इसकी रफ्तार 4.65% है.
देश मे 23.63 दिन है कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट तो झारखंड में 15.27दिनहै.
देश मे कोरोना का रिकवरी रेट 69.34% तो झारखंड में रिकवरी रेट है 54.21% है.
देश मे कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 02% जबकि झारखंड में है 0.99% है.

LIVE TV