बड़ी खबर: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये खबर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी जारी है. पिछले 4 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल  के दाम में 86 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 73 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.

Petrol_prices

किस शहर में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों  में क्रमश: 35 पैसे प्रति लीटर और 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कोलकाता में डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा बिक रहा है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

किस शहर में कितना है रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.06 रुपये, 78.73 रुपये, 75.77 रुपये और 75.93 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.29 रुपये, 69.54 रुपये, 68.70 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नया ऐलान, अब त्योहारों में सभी को मिलेगा लोन

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती
शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई  और ब्रेंट क्रूड में करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. ब्रेंट क्रूड में 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब और WTI क्रूड में करीब 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर कच्चा तेल सितंबर वायदा 13 रुपये की बढ़त के साथ 4,151 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

LIVE TV