बड़ी खबर : आतंक के खिलाफ फेल हुआ ड्रैगन का वीटो, मसूद अजहर का चंगुल में आना तय!

मसूद अजहर न्‍यूयॉर्क। फेल हुआ ड्रैगन का वीटो, अमेरिकी ने इसके लिए तैयारी कर ली है। अमेरिका ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि जो देश वीटो ताकत के जरिए आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंधों में बाधा डालते हैं, वे अमेरिका को एक्‍शन लेने से नहीं रोक सकते हैं।

यह बात अमेरिका ने उस परिप्रेक्ष्‍य में कही है जिसमें चीन की ओर से पाकिस्‍तान आधरित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर को यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में आतंकी घोषित करने की ओर से बाधा डाली जा रही है।

अमेरिका यूएन में अमेरिकी राजदूत निकी हेले ने कहा कि अमेरिका का नया प्रशासन सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहा है और हमने जिन कुछ चीजों पर बात की है वे प्रतिबंधों से संबंधित हैं। साथ ही यह भी कि कौन लिस्‍ट में है और कैसे अमेरिका को इनसे निपटना है।

हेले, अप्रैल के लिए यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) के अध्‍यक्ष का पद संभालने जा रही है। उससे पहले आयोजित एक मीडिया कांफ्रेंस में उन्‍होंने यह बात कही है। निकी हेले से आतंकवादियों, खासतौर पर दक्षिण एशिया क्षेत्र के आतंकवादियों, को यूएन के प्रतिबंधों के तहत लाने से जुड़े प्रयासों के बारे में पूछा गया था और जानने की कोशिश की गई थी क्‍या कुछ देश वीटो पावर की वजह से ऐसा करने में बाधा डाल रहे हैं ?

उस सवाल के जवाब में हेले ने यह बात कही थी। हेले ने कहा कि हां कुछ देश ऐसे हैं जो कुछ मुद्दे पर वीटो करते हैं, लेकिन वह अमेरिका को कार्रवाई करने से नहीं रोक सकते हैं। साथ ही अमेरिका सुनिश्चित करना चाहता है और वह ऐसे ही चीजों को चलने नहीं दे सकता है।

डोवाल ने की थी अमेरिकी रक्षा मंत्री से मुलाकात पिछले दिनों भारत के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल अमेरिका दौरे पर गए थे और यहां पर उन्‍होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्‍स मटीज से मुलाकात की थी।

डोवाल ने रक्षा मंत्री मटीस से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाया जाना चाहिए। डोवाल ने इस बात की भी वकालत की कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को भी बढ़ाया जाना चाहिए।

डोवाल ने अमेरिका को बता दिया है कि भारत और अमेरिका को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए बड़ा रोल अदा करना होगा। भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा के काफी गंभीर खतरे हैं और इन खतरों को निबटाने के लिए दोनों देशों को साथ आना होगा।

इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान की ओर से बढ़ते आतंकवाद का जिक्र किया और अमेरिका को बताया कि पाक समर्थित आतंकवाद भारत को खासा नुकसान पहुंचा रहा है।

LIVE TV