बड़ा मंगल: मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा- ‘भंडारे के साथ डस्टबिन का भी इंतज़ाम करें!’

रिपोर्ट – तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ : हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाने वाले ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल को राजधानी में बड़े  धूम धाम से मनाया जाता है | इस मौके पर राजधानी में मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही |

साथ ही लोगों ने बड़ी संख्या में भंडारे लगाकर भगवान हनुमान के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की | लखनऊ का अलीगंज स्थित पुराना हनुमान मंदिर के भी अपनी एक विशेषता है |

वहीं बड़े मंगल के अवसर पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने जनता से अपील की थी कि भंडारे के साथ डस्टबिन का भी इंतज़ाम करें ताकि श्रद्धा के साथ स्वच्छता भी बनी रहे |

ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ के तमाम जगहों पर मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाता है |

पॉलिटेक्निक छात्र हुए बेलगाम, आये दिन मारपीट से इलाके का माहौल ख़राब !

भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं आपको बताते चलें की राजधानी लखनऊ का अपना अलग ही इतिहास रहा है राजधानी लखनऊ गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है |

जो कहीं ना कहीं भी दिखाई पड़ता है हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिलकर प्रसाद वितरण करते हुए नजर आते हैं तो कहीं पर प्रसाद खाते हुए नजर आते हैं |

बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ में मंदिरों के बाहर चौराहों पर गलियों में भंडारे का आयोजन होता है जिसमें पूड़ी सब्जी शरबत बूंदी आदि चीजों का वितरण किया जाता है |

बड़ा मंगल विशेषकर भगवान हनुमान का दिन माना जाता है | बात करें मेयर संयुक्ता भाटिया की अपील की तो राजधानी लखनऊ में कई ऐसे बड़े भंडारे देखे गए |

जहाँ पर आयोजकों ने नगर निगम की अपील को मानते हुए भंडारे के बाहर डस्टबिन रखकर स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता का सबूत दिया है |

 

LIVE TV