Black Day पर पाकिस्तान का मुंह ही कर दिया काला

ब्लैक डे पर भारतनई दिल्‍ली। पाकिस्तान ने मंगलवार को कश्मीर में मारे गये आतंकी बुरहान की याद में ब्लैक डे मनाया| पाकिस्तान में बुरहान के लिए जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की गयीं और मातम मनाया गया| लेकिन पकिस्तान की इस हिमाकत का भारत ने ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि ब्लैक डे जश्न का दिन बन गया|

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक भारत में इस ब्‍लैक डे के जवाब में करोड़ों लोग सेना के समर्थन में आ गये| पाक को करारा जवाब देने के लिए ट्विटर का हैशटैग #SaluteToIndianArmy  कल से लगातार टॉप ट्रेंड में बना हुआ है| विभिन्न हिन्दू संगठनों ने अलग-अलग जगहों पर पकिस्तानी झंडा और पुतला भी फूँका है|

salu

लोगों ने ट्विटर पर पकिस्तान की जबरदस्त खिंचाई की है| किसी ने पाक की खिल्ली उड़ाई तो किसी ने खुलेआम युद्ध की चेतावनी तक दे डाली| किसी ने फनी लाइनों का सहारा लिया तो किसी ने कार्टून के माध्यम से मज़ाक उड़ाया|

बलिया रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद के समर्थन में काला दिवस मनाने की घोषणा से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा जलाया तथा इस दिन को इंडियन आर्मी सैल्यूट डे के रूप में मनाया।

baliya pak flag

ग्रेटर नोएडा के तुस्याना गांव के शिव मंदिर परिसर में गौ रक्षा हिन्दू दल व विश्व हिन्दू महासंघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

noida mandir

शिवसेना की पंजाब सेल ने भी आज के दिन अपने कार्यालय में लड्डू बांटे और आतंकी की मौत का जश्न मनाया| इसके अलावा जगह जगह पर पकिस्तान के लिए बुद्धि-शुद्धि हवन भी किये गये|

shivsena laddu

ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया

ऐसा भी रहा रुख

LIVE TV