इस कीमत पर…ब्लैकबेरी लाया दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन!

ब्लैकबेरी DTEK50कैनेडियन मोबाइल कंपनी ब्लैकबेरी ने मंगलवार को अपना दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्लैकबेरी DTEK50 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से ऐसा ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया है। इसमें यूजर का डाटा, पिक्स, वीडियो और ऐप को यूजर अपने हिसाब से सुरक्षित कर सकता है। इतना ही नहीं मालवेयर प्रोटेक्शन, बैकअप वाइप और रिस्टोर सपोर्ट इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है।

ब्लैकबेरी DTEK50

कंपनी के मुख्य कार्यकारी जॉन चेन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ब्लैकबेरी DTEK50 स्मार्टफोन को ब्लैकबेरी प्रिव से ज्यादा कामयाबी मिलेगी। ब्लैकबेरी प्रिव कंपनी का पहला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग स्मार्टफोन था जिसे ऊंची कीमत के चलते बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली।

ब्लैकबेरी DTEK50 स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में 299 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) में मिलेगा। यह स्मार्टफोन अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और नीदरलैंड में ShopBlackBerry.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। सीमित समय तक इस ऑफर में ब्लैकबेरी DTEK50 स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 8 अगस्त कर 59.99 डॉलर की कीमत वाला एक ब्लैकबेरी मोबाइल पावर पैक मु्फ्त मिलेगा।

ब्लैकबेरी DTEK50 में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें 2610 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 147×72.5×7.4 मिलीमीटर और वज़न 135 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर हैं। फास्ट चार्जिंग टेक्नेलॉजी के साथ बैटरी 2610 एमएएच की है।

ब्लैकबेरी ऐप का डीटीईके यूज़र को उस समय ऑटोमैटिकली अपने ओएस और ऐप्स को मॉनीटर करने की इज़ाजत देता है जब उनकी प्राइवेसी को लेकर खतरा हो और उसे सुधारने के लिए कार्रवाई की जरूरत हो।

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, इस स्मार्टफोन में अल्काटेल आइडल 4 जैसे सारे स्पेसिफिकेशन हैं। अल्काटेल आइडल 4 को इसी साल लॉन्च किया गया था।

ब्लैकबेरी ब्लैकबेरी DTEK50 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 सीपीयू, 2 जीबी / 3 जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

LIVE TV