जानिए ब्रेड समोसा बनाने की रेसिपी

ब्रेड समोसा – 

ब्रेड का समोसा मैदे के समोसे की तरह ही बहुत स्वादिस्ट होता है और इसे बनाना बहुत ही आसान होता है और इसको बनाने में समय भी बहुत कम लगता है| तो आज झटपट बनायें ब्रेड समोसा, जानिए रेसिपी 
जानिए ब्रेड समोसा बनाने की रेसिपी

सामग्री (10-12 समोसे के लिए)

  • 6 – 8 वाइट सैंडविच ब्रेड
  • 4-5 मध्यम आकार के उबले आलू
  • ½ कप हरे मटर (उबले)
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच आमचूर
  • 1 चम्मच कद्दूकस करी हुई अदरक
  • 1 चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  • 2 चम्मच तेल
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच काजू (टुकड़े)
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल

नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट ‘आटे का मीठा चिल्ला’, जानें रेसिपी

विधि 

भरावन के लिए

  • आलू को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ ले|
  • एक कडाही में दो चम्मच तेल डाल के गरम करे, जीरा डाल के चटकाए, हरी मिर्च और अदरक डाल के कुछ देर भूने फिर उबले हुए मटर और आलू मिला दे|
  • सारे मसाले, काजू टुकड़े और नमक डाल के अच्छे से मिला दे|
  • एक दो मिनट भूने फिर हरी धनिया मिला के गैस बंद कर दे|भरावन तैयार है इसे ठंडा होने दे|

3000 साल पुरानी इन ममीज़ पर किए गए शोध में सामने आया कुछ ऐसा जो कर देगा आपको हैरान!

समोसा बनाने के लिए

  • ब्रेड के किनारे चाक़ू के काट के अलग कर दे फिर ब्रेड को चकले के ऊपर रख के बेलन से बेल दे थोडा पानी लगा के फिर से एक बार दबा के बेल दे, फिर ब्रेड को दो तिकोने टुकडो में काट ले|
  • किनारे पर पानी लगा के ब्रेड को चिपका के कोन बना ले, भरवान से दो चम्मच भर के ऊपर के किनारे पर पानी लगा के अच्छे से चिपका के बंद कर दे|
  • अगर ब्रेड छोटे आकार की है तो ब्रेड को बेल के बीच से मोड़ के बीच में भरावन भर के तीन तरफ से पानी लगा के चिपका दे और आयताकार समोसे बना ले|
  • कढाई में तेल डाल के गरम करे और समोसे डाल के मध्यम आंच पर सुनहरा और करारा होने तल तल के निकाल ले|
  • गरम गरम समोसे हरी चटनी या इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ खाए और खिलाये|

LIVE TV