ब्रेक्जिट पर नहीं होगा दूसरा जनमत संग्रह, ईयू से ब्रिटेन की विदाई तय

ब्रेक्जिटलंदन। ब्रेक्जिट पर दोबारा संग्रह कराने से ब्रिटेन ने इंकार कर दिया है। ब्रिटेन सरकार ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में रहने या नहीं रहने के बारे में फैसले के लिए दूसरा जनमत संग्रह कराने के आह्वान वाली 41 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर वाली याचिका आधिकारिक रूप से खारिज कर दी।

ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि जनता के फैसले का ‘सम्मान’ किया जाना चाहिए। एक आधिकारिक जवाब में ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने इस सप्ताह कहा कि 3.3 करोड़ लोगों ने अपनी राय रखी है और ‘फैसले का सम्मान होना चाहिए।’ इसमें कहा गया,‘‘हमें ईयू से हटने की प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए।’

जनमत संग्रह होने से पहले एक ब्रिक्जिट समर्थक द्वारा शुरू की गई याचिका में सरकार से अनुरोध किया गया था कि अगर 75 प्रतिशत से कम मतदान होने पर ब्रिटेन के ईयू में रहने के पक्ष या विपक्ष में कुल मतदान के 60 प्रतिशत से कम मत पड़ें तो परिणाम निरस्त किया जाए। ब्रिक्जिट मतदान के बीच, ब्रिटेन के ईयू में बने रहने के समर्थकों ने सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर इस याचिका को साझा किया था।

LIVE TV