ब्रिटेन में फायर और री-हायर नीति : पहले बर्खास्त फिर मनमानी शर्तों पर नौकरी दे रही कंपनियां

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच दुनियाभर को आर्थिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि इस सब के बीच ब्रिटेन के नियोक्ताओं ने आर्थिक क्षति से उबरने के लिए जो तरीका अपनाया है उसकी जमकर आलोचना हो रही हैं। यहां विवादास्पद उपाय फायर एंड री-हायर नीति अपनाई जा रही हैं। बता दें कि फायर एंड री-हायर नीति में पहले कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाता है फिर मनमानी शर्तों पर उन्हें वापस नौकरी पर रखा जाता है।

इस स्कीम के कारण जो कर्मचारी आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं उनके पास फिर से नौकरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। उन्हें नियोक्ता की मनमानी शर्तों या फिर पहले से कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जब ब्रिटिश गैस के कर्मचारियों ने नए अनुबंधों को स्वीकार करने से इंकार किया तो कंपनी ने अपने तकरीबन 500 इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में फायर एंड री हायर की अनुमति हैं लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे अस्वीकार्य करार दिया है। यहां कुछ ट्रेड यूनियन और मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने इस नीति पर प्रतिबंध की मांग की है। दावा है कि फायर एंड री हायर नीति कार्यस्थल पर बीमारी बनती जा रही है।

LIVE TV