ब्रिटिश अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में मजबूत रही

लंदन| साल की तीसरी तिमाही में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में मजबूती दर्ज की गई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के अंतिम संशोधन डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही की तुलना में 0.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि सेवा और विनिर्माण क्षेत्रों की विकास दर में तेजी जारी रही, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में जहां साल की पहली दो तिमाहियों में गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं, तीसरी तिमाही में इसमें तेजी दर्ज की गई।

वित्तीय डेटा विश्लेषण फर्म ईवाई आइटम क्लब के मुख्य आर्थिक सलाहकार होवार्ड आर्चर ने एक बयान में कहा, “तीसरी तिमाही के विकास दर का प्रदर्शन अच्छा रहने का मुख्य कारण जुलाई में मजबूत गतिविधियां रहीं, जब हीटवेव (गर्मी के मौसम) और विश्व कप के कारण उपभोक्ताओं का खर्च बढ़ा। इसके अलावा अत्यधिक सर्दियों के मौसम में उपभोक्ता द्वारा खर्च करने की गतिविधियां कम हो जाती हैं, जबकि गर्मी का मौसम आने पर खर्च करने की गतिविधियां जोर पकड़ने लगती हैं। इससे खासतौर से विनिर्माण क्षेत्र को मदद मिली है।”

उत्तराखंड भूस्खलन में मारे गए कश्मीरी मजदूरों के लिए मुआवजे का ऐलान

आर्चर ने कहा, “चौथी तिमाही में विकास दर सीमित रहने की संभावना है, क्योंकि उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी तथा इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, जबकि ब्रेक्सिट को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण व्यापारिक निवेश में गिरावट का अनुमान है।”

LIVE TV