ब्रिगेडियर ने बतायीं NCC की उपयोगिता, कैडेटों का बढ़ाया उत्साह

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच

जनपद बहराइच में NCC यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर का वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया. जिसमे गोरखपुर से पहुचे ग्रुप कमांडर सेना के ब्रिगेडियर राजपुरोहित ने सभी NCC के कैडेटों को NCC की  उपयोगिता और करबद्धता को बताते हुए उत्साह वर्धन किया.

NCC कैडेट

इस दौरान कैडेट्स ने उन्हें स्वागत करने के उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. NCC यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन, एवं नैतिक मूल्यों की भावना के साथ देश के युवाओं के समग्र विकास के लिए आशा प्रदान करता है.

ताकि वे योग्य  एवं उपयोगी नागरिक बने,जनपद बहराइच के किसान पीजी कालेज में इन दिनों देवीपाटन मंडल के सभी चारों जिलों बहराइच, श्रावस्ती,गोण्डा बलरामपुर के सैकड़ों NCC के कैडेटों को आर्मी के ट्रेनर द्वारा ट्रेनिग दी जा रही है.

लगभग 10 दिन चलने वाले इस ट्रेनिग कैंप में  गोरखपुर से आये सेना के ब्रिगेडियर राजपुरोहित ने सभी कैडेटों को संबोधित कर NCC की उपयोगिता को बताया.

बदायूँ के पुलिस मैदान में हुआ योग शिविर का आयोजन, प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत जिले के सभी आला अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ निश्चय संकल्प के साथ मन की एकाग्रता होनी अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि NCC ही है जो नौजवानों को बेहतर एक्सपोजर देती है ब्रिगेडियर राजपुरोहित ने बताया कि जल्द ही बहराइच में भी NCC की एक बटालियन की स्थापना की जाएगी.

LIVE TV