हार के बाद ब्राजील ने कोच डुंगा को हटाया

कोपा अमेरिकारियो डी जेनेरियो: कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण से ब्राजील की टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण कोच डुंगा को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया गया। ब्राजील टूर्नामेंट में पेरू से 0-1 से हारकर कोपा अमेरिका से बाहर हो गया है।

कोपा अमेरिका से ब्राजील की छुट्टी

राष्ट्रीय टीम के समन्वयक गिल्मार रिनाल्डी (52) को ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नीरो के साथ रियो डी जेनेरियो में मंगलवार दोपहर हुई बैठक में डुंगा और उनके भविष्य के बारे में बताया गया।  ब्राजील की टीम में डुंगा की जगह कोरिंथियंस के 55 वर्षीय कोच टिटे को कोच पद पर नियुक्त किया गया है।

अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएफ ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा, “संघ ने ब्राजील राष्ट्रीय टीम की तकनीकी समिति को खारिज करने का फैसला लिया है।”

सीबीएफ ने कहा, “जिन लोगों को अपने पद छोड़ने पड़ेंगे, उनमें रिनाल्डी और डुंगा का नाम शामिल है। यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। संघ ने अब नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। सीबीएफ ने डुंगा का इस पद के लिए दिए गए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए आभार जताया है।”

LIVE TV