ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का हुआ भंडाफोड़, एक्सपायर प्रोडक्ट्स हो रहे थे फिर से मार्केट में आने को तैयार !

रिपोर्ट – काशीनाथ शुक्ला

वाराणसी :  अगर आप ब्रांडेड क्रीम समझकर गोरा बनने और गर्मियों में मिलने वाले ब्रांडेड पेय पदार्थ के प्रयोग का प्रयास कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि ये गोरा करने वाली क्रीम आपकी चेहरे को खराब कर सकती है |

चंद रुपयों की लालच में एक्सपायर हो चुके ये कॉस्मेटिक सामान आपके चेहरे को कई बीमारियों से ग्रसित कर सकते हैं और ये पेय प्रोडक्ट आपको बीमार कर सकते हैं |ऐसा ही मामला तब सामने आया जब वाराणसी जिला प्रशासन ने मडुवाडीह थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ही काले कारनामे का भंडाफोड़ किया गया |

वाराणसी के मडुवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गोदाम में वाराणसी की मडुवाडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए लगभग 2 करोड़ के एक्सपायर प्रोडक्ट बरामद किये हैं |

जिन्हें फिर से रीप्रिंट करके मार्केट में उतारा जाना था | सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है |

मौके पर पहुंचे प्रथम अपर नगर मजिस्ट्रेट बी. डी. वर्मा ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान बहुत सी ब्रांडेड चीजें प्राप्त हुई हैं | जिनका लेबल बदल कर और मैट करके मशीन के माध्यम से रिप्रिंट करने का काम किया जा रहा था |

 

शहर में फैला बंदरों का आतंक, महिला पर किया जानलेवा हमला !…

 

पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्रांडेड प्रोडक्ट के रैपर्स भी पकड़े गए हैं | फिलहाल मौके का मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि यहां पर डुप्लीकेसी की जा रही थी और इन प्रोडक्ट को सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा |

उसके बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी | अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद वस्तुओं में ग्लूकोन डी, शैंपू, टेलकम पाउडर, हेयर ऑयल, ब्रांडेड क्रीम्स इत्यादि बरामद किए गए हैं |

फिलहाल फूड इंस्पेक्टर और ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा सैंपलिंग की जा रही है और इस संबंध में जिलाधिकारी को भी सूचना दे दी गई है |

 

https://www.youtube.com/watch?v=z58fejnNpLo

LIVE TV