हमले के बाद ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर घटे 30 फीसदी यात्री

ब्रसेल्स एयरपोर्टब्रसेल्स| ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए आतंकवादी हमलों के बाद ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर मार्च में यात्रियों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29.1 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। ब्रसेल्स के एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) यूरोप ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर 32 लोग मारे गए थे

ब्रसेल्स का जवेंतेम हवाईअड्डा 22 मार्च को सुबह आठ बजे दोहरे विस्फोट से दहल गया था। इसके एक घंटे के बाद यूरोपीय आयोग के मुख्यालय के पास ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। हमलों में 32 लोग मारे गए थे, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हमलों के कारण उसे 12 दिनों के लिए बंद करने पर मजबूर होना पड़ा था। तीन अप्रैल से हवाईअड्डे पर दोबारा संचालन शुरू हो सका था, जबकि डिपार्चर हॉल आंशिक तौर पर एक मई से खुला।

बयान के मुताबिक, पहली तिमाही में ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर यात्री यातायात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

 

LIVE TV