ब्रजभूषण हत्याकांड में पुलिस ने नाबालिग को भेजा जेल

ब्रजभूषण हत्याकांडमेरठ : ब्रजभूषण हत्याकांड में पुलिस की  कार्यशैली पर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। अब पुलिस ने इस केस में गुड वर्क के चक्कर में एक किशोर को जेल भेज दिया है।

इस मामले में परिजनों का कहना है कि 10 जून को किशोर को पुलिस ने उठाया था और छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की रकम मांगी। रकम नहीं मिली तो हत्या के केस में नामजद कर दिया। परिजनों ने शिवम की जन्मतिथि से सम्बंधित कई दस्तावेज भी दिखाए।

सुशीला जसवंतराय मेटरनिटी एवं जनरल अस्पताल परिसर में गार्ड ब्रजभूषण की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने रविवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें मोदीनगर निवासी शिवम को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

शिवम के पिता अमित ने बताया कि उनका बेटा 10 जून को घर से पांच हजार रुपये लेकर मोबाइल खरीदने निकला था। दोपहर करीब 12 बजे उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया था। 11 जून को पता चला कि नौचंदी पुलिस मोदीनगर से उठाकर ले गई।

नौचंदी पुलिस ने बताया कि शिवम क्राइम ब्रांच के पास है। क्राइम ब्रांच में संपर्क किया और बताया गया कि उनका बेटा इंटर का छात्र है। उसका किसी भी मामले से कोई संबंध नहीं है। अमित का आरोप है कि शिवम की रिहाई के लिए क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये की रकम मांगी।

अमित ने बताया कि वे रकम का इंतजाम करने में लगे रहे और इस दौरान पुलिस ने उनके बेटे को ब्रजभूषण हत्याकांड में फंसा दिया।

LIVE TV