बोर्ड की कॉपियों में छात्रों ने की पास होने के लिए भावनात्मक अपील, लिखा- सर मेरी…

बोर्ड परीक्षालखनऊ।  बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र परीक्षकों से अच्छे नंबरों के लिए भावनात्मक दबाव डाले हैं। किसी ने शादी में व्यस्तता तो किसी ने घरवालों की डांट से बचने का हवाला देते हुए बोर्ड की कॉपियों में प्रश्नों के उत्तर लिखने के स्थान पर पास करने की मिन्नतें की हैं।

राजधानी में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन चार केंद्रों पर किया जा रहा है। कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान उत्तर के रूप में परीक्षकों को रोजाना अजब-गजब किस्से देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद में परीक्षक ने जब कापी जांचने के लिए खोली तो उन्हें ‘सर, मैं एक लड़की हूं, मेरी शादी 28 जून को है। मझे पास कर देना। नहीं तो हमारे घर वाले गुस्सा होंगे।’ लिखा मिला।

इसके अलावा इसी तरह कुछ छात्रों ने लिखा था ‘मैं घर का इकलौता लड़का हूं। गुरुजी पास कर दीजिएगा। फेल हो गया तो बड़ी बदनामी होगी।’ इसके अलावा एक छात्र ने तो यहां तक लिख दिया कि सर पास कर दीजिएगा। फेल हो गई तो ससुराल में रहना मुश्किल हो जाएगा। आप तो इस बात को समझते होंगे’। परीक्षकों को पुस्तिकाओं में प्रश्नों के उत्तर के स्थान पर ऐसे तमाम लेख पढ़ने को मिल रहे हैं जो भौचक्के कर देने वाले हैं। बहरहाल, मूल्यांकन में निकल कर आ रहे ऐसे मामलों ने शिक्षा के स्तर को भी उजागर किया है।

LIVE TV