बोर्ड की 12वीं कक्षा के छात्रों का किस तरह से होगा मुल्यांकन? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सीबीएसई, आईसीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन किस तरह करेंगे? यह अभी तक एक बड़ा सवाल बना हुआ है। छात्रों की परीक्षाएं कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए रद्द की जा चुकी हैं। जिसके बाद अब परीक्षाओं के बिना किस तरह से मुल्यांकन किया जाएगा इस पर आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई की जाएगी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई आज यानी गुरुवार को सुनवाई के दौरान अपना क्राइटेरिया कोर्ट को बता सकता है। आपको बता दें कि देश के सभी छात्रों को उनके बोर्ड परिणाम का बेसबरी से इंतजार है। हालांकि इस विष्य को लेकर कई विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन क्राइटेरिया पर मंथन जारी है। लेकिन कोर्ट की सुनवाई के बाद कुछ पैमाना सामने आ सकता है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने 12वीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यों का एक पैनल गठित किया था।

LIVE TV