बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की मांग तेज, भारतीय मूल के ऋषि सुनक है पीएम की रेस में सबसे आगे

अभिनव त्रिपाठी

वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लाकडाउन के समय डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में हुई पार्टी को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं । जिसके चलते उनके ऊपर अपने पद से इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है । विपक्ष उनके ऊपर इस्तीफे को लेकर लगातार दबाव बनाता जा रहा है । ऐसे वक्त में ब्रिटेन की एक महत्वपूर्ण सट्टा कंपनी ‘बेटफेयर’ ने यह भी दावा किया है कि पूरी तरह से घिर चुके जानसन बहुत जल्द ही अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे , और उनकी जगह पर भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक यूके के प्रधानमंत्री बन सकते है।

साथ ही साथ ‘बेटफेयर’ने यह भी बताया कि 2020 में जब कोरोना की वजह से लाकडाउन था तो उस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में ड्रिंक पार्टी का आयोजन किया गया था । जिसका खुलासा होने के बाद के बाद से ही 57 वर्षीय प्रधानमंत्री जानसन के ऊपर न केवल विपक्ष बल्कि अपनी भी पार्टी के लोग दबाव बनाना शुरू कर दिए है । अगर जानसन अपने पद से इस्तीफा देते है तो ऐसी हालत में भारतवंशी ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सबसे ज्यादा संभावनाएं है । इसके अलावा लिज ट्रूस (विदेश मंत्री) और माइकल गोव (कैबिनेट मंत्री) का नंबर आता है । इसके अलावा इस दौड़ में पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट , भारतीय मूल की गृहमंत्री प्रीति पटेल , स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी शामिल है ।

क्या है मामला?
आपको बता दे की जॉनसन के प्रधान निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स ने कई लोगों को पार्टी के लिए मेल भेज था । उस दौरान कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों को आयोजित करने पर रोक लगी हुई थी । मामला तूल पकड़ने के बाद जॉनसन ने पहली बार यह स्वीकार किया की वो भी इस दावत का हिस्सा बने थे । और जॉनसन ने यह भी कहा कि उन्हे मालूम नहीं था कि यह किस तरह की पार्टी है उन्हे लगता था कि यह आयोजन उनके कामकाज के सिलसिले को लेकर किया गया है ।

प्रधानमंत्री ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री जॉनसन ने साप्ताहिक प्रश्न सत्र से पहले संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) में अपने बयान में कहा, मैं माफी मांगना चाहता हूं मैं अभी तक इस बात से अवगत नहीं था कि हमारे देश के लाखों लोगों ने बीते 18 महीनों के अंदर अपनी जान गंवाई है ।

LIVE TV