बॉलीवुड में सबसे परफेक्ट कौन है राम-रावण के रोल के लिए,जाने टीवी की सीता से…

मुम्बई:एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 90s के सुपरहिट शो रामायण में सीता का रोल निभाया था. इस शो ने दीपिका को लाइमलाइट में ला दिया. सीता का रोल कर वे करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल में बस गईं. लोग उन्हें सच में सीता समझ पूजने लगे थे. अब लॉकडाउन की वजह से फिर से रामायण टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि वे बॉलीवुड में से किसे सीता, राम और रावण के रोल में देखना चाहेंगी?दीपिका चिखलिया

कौन हैं राम-सीता-रावण के लिए दीपिका की पहली पसंद?

बॉलीवु़ड लाइफ को दिए इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा- रामायण के कई सारे वर्जन हैं. सीता लंबी नहीं थीं. इसलिए सीता आलिया भट्ट हो सकती हैं. मेरे ख्याल से ऋतिक रोशन भगवान राम के रोल में अच्छे लगेंगे. वहीं रावण के कैरेक्टर के लिए अजय देवगन शानदार रहेंगे. बात करें लक्ष्मण की तो, मेरे हिसाब से वरुण धवन इस रोल के लिए परफेक्ट बैठेंगे.

लॉकडाउन होने से बढ़ रहा है स्ट्रेस तो फॉलो करें ये 6 टिप्स, जिसको आपना कर अपनी प्रतिभा निखार सकते हैं…

दीपिका ने ये भी कहा कि रामायण के शुरुआती एपिसोड देखने के बाद लोगों के अलग अलग विचार होंगे. बता दें, बॉलीवुड में रामायण और महाभारत जैसे प्रोजेक्ट्स पर फिल्म बनाए जाने के लंबे वक्त से कयास हैं. लेकिन अभी तक कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से रामायण दूरदर्शन पर फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. कमाल की बात ये है ये धार्मिक शो पहले की तरह टीवी ऑडियंस के बीच धमाल मचा रहा है.

शो ने टीआरपी में रिकॉर्ड तोड़े हैं. रामायण के रिपीट शोज की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे शुरुआती दो दिनों में बंपर व्यूअरशिप मिली है. रामायण के महज 4 शोज को 170 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं. बार्क के मुताबिक, रामायण हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट कैटिगरी में सबसे ज्यादा देखा गया शो बन गया है. रामायण को दूरदर्शन पर सुबह 9 बजे और रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाता है.

LIVE TV