बॉलीवुड में शोक का दिन : नहीं रहे वीरू देवगन और रणदीप हुड्डा की दादी …

बॉलीवुड के लिए आज शोक का दिन है. अजय देवगन के पिता और सटंट डायरेक्टर वीरू देवगन के निधन की खबर सामने आई. वहीं सरबजीत फेम एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी बताया कि उनकी दादी का निधन हो गया है.

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर दादी के निधन की खबर साझा की. रणदीप हुड्डा ने दादी की एक हंसमुख तस्वीर लगाई है और भावपूर्ण कैप्शन लिखा है. रणदीप ने लिखा- ”मेरी दादी चल बसीं. 97 साल हमेशा प्यार, हौसला और हंसी देती रहीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

रणदीप के फैन्स उनकी दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक से हैं. उन्होंने साल 2001 में मानसून वेडिंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. रणदीप ने साहेब बीवी और गैंगस्टर, कॉकटेल, सरबजीत, हाइवे, किक, लाल रंग, और सुल्तान जैसी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है.

डॉक्टर बना भगवान ! आस छोड़ चुके माता-पिता की 11 वर्षीय बच्ची की जान बचाकर दी नयी ज़िन्दगी !

बॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया. वीरू के निधन की खबर से बॉलीवुड सदमे में हैं. लोग अजय देवगन और काजोल के घर पहुंच रहे हैं. पहुंचने वाले सेलेब्रिटिज में सनी देओल, बॉबी देओल, संजय दत्त, शाहरुख खान जैसे सितारे शामिल हैं. वीरू देवगन की बात ने लाल बादशाह, इश्क, दिलवाले, मिस्टर इंडिया, जैसी फिल्मों के लिए स्टंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.

अजय देवगन और विरु देवगन

85 साल के वीरू देवगन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर थे। उन्होंने 80 से अधिक फ़िल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ किया था और कलाकारों की कई पीढ़ियों के साथ काम किया। वीरू देवगन के निधन की ख़बर आते ही सनी देओल, बॉबी देओल, शाह रुख़ ख़ान, साजिद ख़ान और संजय दत्त सबसे पहले अजय के घर पहुंचे। परिवार की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अंतिम संस्कार शाम को ही किया जाएगा।

महेश यादव -‘खत्म हो वंशवाद’……

माधुरी दीक्षित ने लिखा- देवगन परिवार के प्रति संवेदनाएं। उम्मीद है इस क्षति को सहने का साहस मिलेगा। बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर और बेहद उम्दा शख़्स खो दिया है। माधुरी और अजय इसी साल रिलीज़ हुई टोटल धमाल में साथ नज़र आये थे। अनुपम खेर ने ट्विटर पर अफ़सोस जताते हुए लिखा है- वीरू देवगन जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके साथ कई फ़िल्मों में काम किया है। वो एक महान एक्शन निर्देशक थे। उनके लिए कलाकारों और फाइटर्स की सुरक्षा सर्वोपरि होती थी। मज़ाकिया स्वभाव वाले वो एक विनम्र व्यक्ति थे। फ़िल्म मेकर अजय बज़्मी, अब्बास मस्तान, एक्टर सिद्धार्थ और फ़िल्ममेकर कुणाल कोहली ने भी वीरू देवगन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं।

LIVE TV