ग्रामीण क्रिकेट लीग (IGCL) का आगाज हुआ

मैच में चियर करने पहुंचे नील नितिन मुकेश व गायिका भूमि त्रिवेणी
आईजीसीएल लीग का थीम है -‘बल्ला घुमाओ, किस्मत बनाओ’
3 से 6 अप्रैल तक क्वालीफायर मैचों का होगा आयोजन


Captureलखनऊ। राजधानी में आज इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का बॉलीवुड तडक़े के साथ आगाज हुआ। लीग का इनोग्रेशन अलीगंज स्थित एलडीए स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव थे। मैच के दौरान नील नितिन मुकेश और कई बॉलीवुड स्टार्स भी चीयर करते दिखे। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक भी मैच देखने के लिए पहुंचे थे।

बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। आईजीसीएल लखनऊ और वाराणसी की टीम के बीच पहला मैच खेला गया। इस अवसर पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नील नितिन मुकेश ने अपनी गायकी से क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ाया तो भूमि त्रिवेदी ने अपनी मदहोश आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आईजीसीएल के चेयरमैन डॉ. अनुराग भदौरिया ने बताया कि पूर्व में हुई लीग की विजेता और उपविजेता टीमों के साथ लखनऊ में होने वाले लीग के मैचों में प्रदेश के कई जिलों की 200 टीमें क्वालीफायर लीग मैचों में शिरकत करेंगी। इनमें से 32 टीमें नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। टीमों में गांवों के खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। वहीं, शहरों में मैच होने से गांव के खिलाडिय़ों को शहर में अपना खेल कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
आईजीसीएल की थीम ‘बल्ला घुमाओ, किस्मत बनाओ’ है। इस आर आईजीसीएल में मैच के दौरान हर छक्के पर 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के मैचों का आयोजन स्पोट्र्स कॉलेज, सहारा स्टेट्स, एलडीए स्टेडियम और केकेसी कॉलेज के खेल मैदानों में होगा।

16 अप्रैल को होगा फाइनल
इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में लीग में 3 से 6 अप्रैल तक क्वालीफायर मैचों का आयोजन होगा, जबकि नॉकआउट दौर के मैचों की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी। लीग का फाइनल मुकाबला 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके अलावा आधी आबादी को बढ़ावा देने की मुहिम के लिए 10 अप्रैल को एक मैत्री मैच कराया जाएगा। इसमें लखनऊ की महिला पत्रकारों, फिक्की, पीजीआई के डॉक्टरों और महिला शिक्षकों की टीमें बनाकर उनके बीच मैच कराए जाएंगे।

विजेता टीम को मिलेंगे 3 लाख रुपए

इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में विजेता टीम को 3 लाख तथा उपविजेता टीम को 2 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 6 लाख 50 हजार की इनामी राशि है।

LIVE TV