बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे कभी नहीं देते वोट, वजह हैरान कर देने वाली

मुंबई। मतदान करना सबका अधिकार है। भले ही किसी निश्‍चित पार्टी को वोट डालने न जाएं पर वोट जरूर डालते हैं। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अक्‍सर अपनी फिल्‍मों या प्रचार से अपने फैंस से वोट करने की अपील करते हैं। अगर आपको याद हो तो फिल्‍म भूतनाथ 2 के जरिए लोगों पर वोट डालने के लिए खूब दबाव डाला गया था। लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कुछ बॉलीवुड सितारों ऐसे हैं जिन्‍होंने आज तक कभी वोट नहीं किया।

आमतौर पर चुनावी मा‍हौल में सितारे वोट करने के बाद अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते है। लेकिन आपने उन कुछ बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की वोट डालने के बाद वाली तस्‍वीरे कभी नहीं देखी होंगी। ऐसा नहीं है कि अपने काम के आगे इन्‍हें देश के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी का कोई एहसास नहीं है। सच तो ये है कि इनमें से कुछ चाहकर भी वोट नहीं दे सकते क्‍योंकि ये सरकार के हाथों मजबूर हैं।

आज हम आपको उन बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के बारे में बताएंगे जिनको सरकार ने ही वोट डालने का अधिकार नहीं दिया है-

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के दिग्गज

यूं तो बॉलीवुड के खिलाड़ी भारत में रहते हैं लेकिन इनके पास यहां कि नागरिकता नहीं है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सालों पहले ही भारत की नागरिता छोड़ कनाडा की नागरिकता अपना ली थी। अब इसकी वजह तो अभिनेता खुद ही बखूबी बता सकते हैं। फिलहाल भारत की नागरिता न होने की वजह से उनके पास यहां के चुनाव में वोट नहीं डालने का अधिकार नहीं है।

आलिया भट्ट

बॉलीवुड के दिग्गज

भट्ट परिवार की छोटी बेटी आलिया भी इसी लिस्‍ट में शामिल हैं। भारत मूल के महेश भट्ट की इस बेटी के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। इसमें चौंकने वाली बात नहीं है। दरसल, आलिया की मां ब्रिटिश नागरिक हैं। और अलिया का जन्‍म भी वहीं हुआ है। इस वजह उनके पास भी भारत की नागरिकता नहीं है।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड के दिग्गज

बॉलीवुड की सभी हिरोइन को मात देने वाली कटरीना कैफ भी भारतीय नहीं हैं। कटरीना भले ही भारत में रहती हों उनकी पैदाइश हॉन्‍ग कॉन्‍ग की है।

सनी लियोनी

बॉलीवुड के दिग्गज

अपने गाने और एक्‍टिंग से माहौल गर्म कर देनी वाली सनी के असली नाम से हर कोई वाकिफ होगा। सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। नाम से ये पंजाबी कुड़ी भी भारत की नागरिक नहीं है। वैसे तो सनी के पैरेंट्स सिख हैं लेकिन उनकी लागरिता कनाडा की है। साल 2006 में सनी ने खुद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। इस वजह से उन्‍हें भी वोट डालने का अधिकार नहीं है।

इमरान खान

बॉलीवुड के दिग्गज

आपको ये जानकर सबसे ज्‍यादा हैरानी होगी कि आमिर खान के भांजे इमरान खान जन्म से अमेरिकी नागरिक हैं। इमरान बॉलीवुड में ‘जानें तू या जाने न’ और ‘आई हेट लव स्‍टोरी’ जैसी कई फिल्‍में कर चुके हैं। इमरान से उनकी नागरिता के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा, दुर्भाग्य से भारत में दोहरी नागरिकता का चलन नहीं है। और अगर वह अपना यूडी पासपोर्ट जमा करते हैं तो उन्‍हें दस सालों का एडवांस टैक्स देना होगा। इसलिए वह अभी इसका हल ढूंढ रहे हैं।

नरगिस फाखरी

बॉलीवुड के दिग्गज

अभिनेत्री नरगिस के पिता मूल रूप से पकिस्‍तान के नागरिक थे और उनकी मां यूरोप के एक देश जेक की नागरिक। इस वजह से अभिनेत्री के पास भारत की नहीं बल्कि जेक और पकिस्‍तान की नागरिकता है।

जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड के दिग्गज

वैसे तो जैकलीन बॉलीवुड में कई फिल्‍में कर चुकी हैं। लेकिन सलमान की फिल्‍म ‘किक’ से फेमस हुई इस हीरोइन के पास भी भारत की नागरिता नहीं है। जैकलीन भारत में काफी समय से रह रही हैं, लेकिन मूल रूप से ये श्रीलंका की रहने वाली हैं।

LIVE TV