बॉलीवुड की ये अदाकारा अभी तक है कुवांरी, लेकिन इसके पीछे है बड़ा कारण…

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू बॉलीवुड में फिल्म हम नौजवान से लेकर हैदर तक उन्होंने कई तरह का किरदार निभाया।

1982 में पहली बार बाजार में नजर आईं तब्बू अब दृश्यम तक का सफर तय कर चुकी हैं।

बॉलीवुड की ये अदाकारा

इस दौरान उन्होंने लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्म माचिस में विद्रोह का शिकार हुई वीरन या फिर विरासत में गांव की गोरी गहना ने तब्बू को काफी फेमस किया।

चीनी कम में 64 साल के शेफ से इश्क लड़ाने वाली निना और फिर 43 साल की उम्र में 34 साल के बेटे की मां बनीं हैदर की गजाला… हर किरदार ने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी एक छाप छोड़ी।

तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फामिमा हाशमी है, लेकिन उन्हें प्यार से सभी तब्बू बुलाते हैं। और यही नाम आगे चलकर उनकी पहचान बन गया। तब्बू का जन्म चार नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ।

मगर बचपन से ही उन्हें पिता का प्यार नहीं मिला। उनके माता-पिता जमाल हाशमी और रिजवाना का तलाक हो गया।

एक बार तब्बू ने कहा था कि वो कभी अपने पिता का मुंह नहीं देखना चाहतीं। उनके लिए उनकी मां ही सबकुछ हैं।

दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला बनी ये एक्ट्रेस…

आपको बता दें कि तब्बू शबाना आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं और 80-90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री फराह नाज उनकी बहन हैं। तब्बू के फिल्मी करियर में शबाना आजमी का अहम योगदान रहा है।

एक बार एक इंटरव्यू में उनकी बहन ने बताया था कि तब्बू बचपन में भी काफी शरीफ थी।

तब्बू बहुत पढ़ाकू थी और बहुत अच्छा गाती थीं। घर में सभी उनकी बहुत तारीफ करते थे और मुझे बहुत डांट पड़ती थी।

LIVE TV