आतंक के खात्मे की तैयारी, भारत ने बॉर्डर पर तैनात किए तीन लाख नए सैनिक

बॉर्डर पर जारी गोलीबारीइस्लामाबाद| बॉर्डर पर जारी गोलीबारी के बीच भारत ने तीन लाख नए सैनिक तैनात किए हैं| इससे इस बात की संभावनाएं बढ़ गयी हैं कि आने वाले दिनों में अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है तो युद्ध छिड़ सकता है| पाकिस्तान ने खुद इस बात की आशंका जताई है|

बॉर्डर पर जारी गोलीबारी के बीच बड़ा कदम

पाकिस्तान ने बुधवार को कहा है कि भारत ने जम्मू एवं कश्मीर में 10 लाख सैनिकों को तैनात कर रखा है, जो दुनिया में किसी एक जगह पर इकट्ठा सैनिकों की सबसे बड़ी जमात है| पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जाकरिया ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर सैनिकों की तैनाती भारत की मनमानी को दर्शाती है| उन्होंने आरोप लगाया कि यह कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के क्रियान्वयन में बाधक है|

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीते चार महीनों के दौरान भारतीय सेना ने कई निर्दोष कश्मीरियों की हत्या की और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है| उन्होंने भारत से ‘कश्मीर में रक्तपात रोकने’ की अपील की और भारत के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्वक निपटाने की इच्छा जताई|

प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर मुद्दा तथा उसके प्रस्ताव के क्रियान्वयन में भूमिका निभाने का आह्वान किया| जाकरिया ने द्विपक्षीय सिंधु जल समझौते को नुकसान पहुंचाने के इरादे के लिए भारत की निंदा की|

LIVE TV