BGT-IND VS AUS: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, जडेजा आश्विन के जाल में फसे कंगारू

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है,अश्विन जडेजा की फिरकी के आगे ढेर हुई आधे से ज़ादा कंगारू टीम।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने पहला मैच आसानी से जीत लिया जडेजा और अक्षर पटेल के शानदार आलराउंड प्रदर्शन के बदौलत मेज़बान भारत ने मेहमानो को जमने का मौका ही नहीं दिया।

इनिंग की शुरुआत में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया महज़ 177 पर ही ढेर हो गई जवाब में उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शतक और जडेजा,अक्षर के पचासों के बदौलत 400 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया, 200 रन की लीड के साथ गेंदबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन के खेल में 3 घंटे के भीतर ही समेट दिया।

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम 200 प्लस की लीड के साथ खेल में अपनी पकड़ मज़बूत कर चुकी थी, जवाब में उतरी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करती नज़र आई। कंगारुओं की पूरी पारी को आश्विन जडेजा और मोहम्मद शमी ने ताश के पत्तो की तरह बिखेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बालेबाज़ स्टीव स्मिथ का संघर्ष भी काम ना आ सका ,स्मिथ अकेले एक छोर पर खड़े गिरते विकटों का तमाशा देखते रहे।

चार बल्लेबाज़ ही पहुँच सके डबल डिजिट तक

ऑस्ट्रेलिया टीम के केवल चार बल्लेबाज़ ही डबल डिजिट में रन स्कोर कर पाए जिनमे डेविड वार्नर,मारनस लमंशेन,स्टीव स्मिथ और अलेक्स केरी शामिल हैं।
बाकी सभी बल्लेबाज़ रनो को तरसते नज़र आए। पहला मैच जीत कर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है अब देखना ये है की भारत अपनी बढ़त सीरीज़ में बनाए रख पता है या नहीं।

LIVE TV