बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख को इस तमिल मूवी से मिली कड़ी टक्कर, देखें कमाई के आंकड़ें

मुंबई। शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म  शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतेजार कर रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म के जरिये शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं।

 

हालांकि ऐसा करने के लिए फिल्म को दक्षिण भारतीय फिल्म KGF (कोलार गोल्ड फील्ड्स) से टकराना पड़ेगा, जोकि जीरों के साथ ही सिनेमाघरों में आई है। 2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म का पहला चैप्टर सिल्वर स्क्रीन पर आ चुका है। वहीं इस फिल्म के साथ मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में क्रिसमस वीक में दर्शकों को ढेर सारी फिल्मों के ऑप्शन मिलने वाले हैं।

बॉलीवुड में भी पॉपुलर KGF

KGF की बात करें, तो इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी एक आइटम नंबर भी डाला गया है। जिसके चलते फिल्म बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हो रही है। ऐसे में दर्शक ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बता दें, साउथ इंडियन फिल्म KGF कन्नड़ में बनी है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में मुख्य कलाकार यश हैं। यश के साथ KGF में श्रीनिधि, अनंतनाग, तमन्ना भाटिया भी हैं।

जीरो के लिए उमड़ रही भीड़

वहीं बात करें शाहरुख खान की ‘जीरो’ की, तो इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की भीड़ जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सुबह के शोज में अच्छी बुकिंग देखने को मिली है। क्रिसमस वीक के चलते भी माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलेगा। ‘जीरो’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के टाइंगल को दिखाया गया है। करीब 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

Zero और KGF में किसे मिले ज्यादा स्क्रीन्स?

दोनों ही फिल्मों की अपनी अलग टारगेट ऑडियंस है इसलिए ऐसा लगता नहीं है कि दोनों फिल्में एक दूसरे के बिजनेस को कुछ खास प्रभावित करेंगी।बात करें दोनों की स्क्रीन्स के फर्क की तो KGF जहां महज 2460 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, तो वहीं शाहरुख की जीरो को दुनिया भर में तकरीबन 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस तरह स्क्रीन्स के मामले में शाहरुख की जीरो KGF पर भारी है।

स्पेन की इस डरावनी हवेली से आज भी आती है लड़कियों के चिल्लाने की आवाजें

कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना दिखाएगी कमाल?

200 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से बनी शाहरुख खान की जीरो जहां पहले दिन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की उम्मीद है, तो वहीं 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी KGF द्वारा पहले दिन 8 करोड़ रुपये का बिनजेस करने की बात कही जा रही है। हालांकि शाहरुख की जीरो को खराब रिव्यू मिले हैं और रिलीज के बाद यह माउथ पब्लिसिटी के मामले में मात खा सकती है।

LIVE TV