बैडमिंटन : योनेक्स डच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जयराम

बैडमिंटनअल्मेरे। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने गुरुवार को योनेक्स डच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय जयराम ने अपनी वरीयता को सही ठहराते हुए तीसरे दौर के मैच में दबदबे के साथ जीत हासिल की। उन्होंने नॉर्वे के मारियूस मायरे को मात्र 19 मिनट के अंदर 21-6, 21-6 से रौंद दिया।

पूरे मैच के दौरान मारियूस, जयराम के खिलाफ मामूली चुनौती भी पेश नहीं कर सके। पहले गेम में तो जयराम ने मारियूस को एक बार भी खुद से आगे निकलने का मौका नहीं दिया। इस गेम में जयराम ने लगातार सर्वाधिक छह अंक जुटाए और आसानी से गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम की शुरुआत मारियूस ने एक अंक अर्जित करने के साथ की। लेकिन इस गेम में जयराम ने अपने प्रदर्शन में और तीखापन लाते हुए लगातार सर्वाधिक नौ अंक जुटाए और लगातार आठ अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की।

पूरे मैच में कुल 54 अंकों के लिए जद्दोजहद हुई जिसमें से 42 अंक जयराम ने अपनी झोली में डाल। जयराम अब क्वार्टर फाइनल में आठवें वरीय ब्राजील के यागोर कोएल्हो डी ओलिवीएरा से भिड़ेंगे।

LIVE TV