बैडमिंटन के बिना मेरा अस्तित्व नहीं : फू कुने

बैडमिंटन खिलाड़ीरियो डी जनेरियो: मॉरीशस की बैडमिंटन खिलाड़ी केट फून कुने भले ही रियो ओलम्पिक की महिला एकल स्पर्धा से जल्द बाहर निकल गई हों, लेकिन उनके लिए बैडमिंटन इससे कहीं बढ़कर है।

आस्ट्रेलिया की सुआन-यु वेंडे चेन के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद कुने ने कहा, “बैडमिंटन के बगैर मेरा अस्तित्व नहीं है।”

बैडमिंटन खिलाड़ी कुने ने कहा, “बैडमिंटन मेरा सब कुछ है, इसका मुझ पर अहसान है और मैं इसे वापस चुकाने की कोशिश कर रही हूं।”

मॉरीशस की 23 वर्षीया खिलाड़ी ने चेन को सीधे सेटों से मात दी थी, लेकिन उन्हें थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रसर्तसुक से हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

कुने ने कहा कि उनके माता-पिता बैडमिटन खेलने के दौरान ही एक-दूसरे मिले थे और इससे उनकी काफी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। इसलिए, यह खेल उनके लिए और भी खास है।

कुने की बड़ी बहन करेन कुने ने 2008 की बीजिंग ओलंपिक में मॉरीशस की तरफ से बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था।

LIVE TV