बैंक से नोट बदलवाकर लौट रहे आठ लोगों की हादसे में मौत

बैंक  ऋषिकेश। पौड़ी जिले के गैंडखाल में सवारियों से भरी जीप के गहरी खाई में गिरने से आठ ग्रामीणों की मौत हो गई। यह लोग पंजाब नेशनल बैंक गैंडखाल में पांच सौ-हजार के पुराने नोट बदलवा कर घर लौट रहे थे। मरने वालों में छह महिलाएं, जीप के ड्राइवर समेत दो पुरुष हैं।

हादसे में चार लोग घायल हो गए। एक महिला को जौलीग्रांट रेफर किया गया है। यमकेश्वर के तहसीलदार सुनील कुमार राज ने बताया कि गैंडखाल से आमसैंण की ओर जा रही यह जीप (मैक्स) मंगलवार अपराह्न् साढ़े तीन बजे राशन गोदाम के पास गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों के अनुसार मोड़ काटते समय ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ। ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि वह सभी लोग गैंडखाल बैंक में हजार और पांच सौ के नोट जमा करने और बदलवाने के बाद घर लौट रहे थे।

हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाल लिया। घटना के दो घंटे बाद घायल ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए। डीएम पौड़ी चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तुरंत 50 हजार, घायलों को 25 और सामान्य को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जारही है। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को गैंडखाल में ही किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है।

LIVE TV