एनसीआर में बैंक शाखाओं को अब तक नहीं मिली स्याही

बैंक शाखाओं में इंक नोएडा। कैश काउंटर पर इंक (स्याही) का इस्तेमाल के सरकारी फैसले के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की बैंक शाखाओं में इंक उपलब्ध नहीं है। इसके चलते बुधवार को एनसीआर के बैंक में जमा भीड़ को संभालना बैंक अधिकारियों और पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है, क्योंकि बार-बार बैंक आने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।

आलम यह है कि 500-1000 के नोट बैन के 8वें दिन भी एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

नोएडा के सेक्टर-16 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी ने कहा, ‘हमें आरबीआी से स्याही नहीं मिली है। हमें कहा गया है कि यह आज (बुधवार) यहां पहुंच जाएगी।’

इस इलाके के सभी बैंकों की स्थिति अमूमन इसी तरह की है। कोटक महिंद्रा बैंक के सामने तैनात पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि बैंक शाखाओं में इंक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, इसलिए बार-बार बैंक आने वाले लोगों की पहचान करना हमारे लिए मुश्किल है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कई बार बैंक आना आवश्यक समझते हैं, क्योंकि बैंक सरकार द्वारा स्वीकृत पूरी राशि बदलने की अनुमति नहीं देंगे।

बैंक के एक कस्टमर दिनेश कुमार ने कहा कि पुराने नोट बदलने की अधिकतम सीमा 4500 रुपए है, जबकि बैंक अधिकारियों ने कल (मंगलवार) मुझे केवल 2000 रुपए तक के नोट बदलने की इजाजत दी। इसी वजह से कई बार बैंक आने के सिवा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है।

बैंक के एक ग्राहक दिनेश कुमार ने कहा, “यद्यपि पुराने नोट बदलने की अधिकतम सीमा 4500 रुपये है, बैंक अधिकारियों ने कल (मंगलवार) मुझको केवल 2000 रुपये की राशि तक नोट बदलने की इजाजत दी। इसलिए बार-बार बैंक आने के सिवा मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है।”

वहीं दूसरी तरफ, गाजियाबाद की पीएनबी शाखा पर लाइन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक अनियंत्रित भीड़ पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर लोगों ने पथराव भी किया है।

LIVE TV