बैंक में नहीं मिली नौकरी तो युवक ने खोल दी फर्जी शाखा

बैंक में नौकरी न मिलने से एक युवक ने ऐसा कारनामा किया जिससे सभी चकरा गयें। दरअसल तमिलनाडू में एक युवक ने बैंक की फर्जी शाखा ही खोल दी हैं। युवक ने यह फर्जी शाखा सबसे बड़े बैंक भरतीय स्टेट बैंक के नाम पर खोली है। वहीं युवक पिछले 3 महीनों से इस शाखा का संचालन कर रहा है।

State Bank of India

मामला तमिलनाडू के कडलोर जिले के पनरुत्ती कस्बे का है। यहां एक बैंक पिछले तीन माह से चल रही थी। जब ग्राहक ने इसकी शिकायत की तो घटना का भंडाफोड़ हुआ। मामले में पुलिस ने 19 वर्षीय मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पनरुत्ती में स्टेट बैंक की पूर्व में दो शाखाएं है। कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने बैंक मैनेजर से पूछा कि तीसरी शाखा खुल गयी है आपने बताया नहीं। जिस पर मैनेजर यह सुनकर हैरान हो गया। मैनेजर ने जब तीसरी शाखा की बात से इंकार किया तो युवक ने उस ब्रांच की पर्ची भी निकाल कर दिखा दी। जिसके बाद मामले की जानकारी ली गयी।

क्षेत्रीय कार्यालय से खोजबीन पर पता चला कि कोई नई शाखा नहीं खुली है। इसके बाद जब मैनेजर खुद उस कार्यालय पहुंचे तो देखकर चकरा गये। वहां स्टेशनरी से लेकर सारा सामान बिल्कुल असली बैंक जैसा ही मौजूद था।

LIVE TV