अगर बैंक में अकाउंट है तो जरूर जान लें ये जानकरी, ताकि बाद में न पड़े पछताना

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक से कोई जरूरी काम है तो आज ही निपटा लीजिए क्योंकि आने वाले 6 दिनों में से सिर्फ एक ही दिन बैंक खुलेगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आगामी 21 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगी।

इसके बाद 22 दिसंबर को फोर्थ सैटरडे रहने के चलते छुट्टी रहेगी। जबकि 23 दिसंबर को रविवार पड़ेगा। इसके बाद 24 दिसंबर यानि कि सोमवार को बैंक खुलेगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। जबकि 26 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक यूनियंस की हड़ताल की वजह से बैंक फिर से बंद रहेंगे।

इस वजह से हो रही बैंकों में हड़ताल

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के पदाधिकारियों ने 21 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की। खबरों के मुताबिक, हड़ताल के कारणों पर बोलते हुए बैंक कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीतियां लागू करके बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। इसके विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

पीएनबी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि उनके समझौते के अनुसार हर पांच साल में वेतनवृद्धि होती है। ऐसे में उन्होंने 8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की थी, लेकिन उसे नहीं माना जा रहा है। नियमानुसार पिछले साल 2017 में उनकी वेतन बढ़ाया जाना था। केपी सिंह ने कहा कि यूनियन से जुड़े समस्त सरकारी बैंकों को 21 दिसंबर को बंद रखकर सरकार को चेतावनी देने का निर्णय लिया गया है। उनकी हड़ताल में अन्य कर्मचारी भी समर्थन दे रहे हैं।

वहीं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के सचिव अंकुश झाम्ब ने बुधवार को प्रेस क्लब में कहा कि केंद्र सरकार भारतीय बैंक संघ के अधिकारियों का विभाजन करना चाहती है। साथ ही, सिर्फ स्केल एक से तीन तक के ही अधिकारियों का वेतन सुधार करना चाहती है।

फेसबुक पर लगा जुर्माना, जानें कैसे करेगा भरपाई

अंकुश के मुताबिक, बैंक अधिकारियों की मांग है कि पहले की तरह स्केल एक से सात तक के अधिकारियों का वेतन सुधार किया जाए। उनकी मांगें नहीं मानी गईं। इस वजह से उन्होंने 21 दिसंबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया।

LIVE TV