Movie Review : जबरदस्‍त कॉमेडी के साथ हंसी से लोट पोट करती ‘बैंक चोर’

बैंक चोरफिल्म–  बैंक चोर

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा

स्टार कास्ट– रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, रिया चक्रबर्ती, भुवन अरोड़ा, साहिल वैद्द, विक्रम थापा

डायरेक्टर– बम्‍पी

प्रोड्यूसर– आशीष पाटिल

म्‍यूजिक– श्री श्रीराम, कैलाश खेर, बाबा सेहगल, रोचक कोहली, शमीर टंडन

कहानी– फिल्‍म की कहानी तीन बेवकूफ चोरों के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों बैंक में चोरी करने के लिए सबसे खराब दिन को चुनते हैं। तीनों में से चम्‍पक चन्‍द्रकांत चिपलुंकर (रितेश देशमुख) चोरों का हेड है, जिसने बाकी दो साथियों को चोरी के लिए चुना है। इन चोरों को पकड़ने के लिए फिल्‍म में सीबीबाई ऑफीसर अमजद खान (विवेक ओबरॉय) की एंट्री होती है। अमजद खान को उस इलाके का गब्‍बर कहा जाता है। फिल्‍म में एक पागल क्राइम रिपोर्टर गायत्री गांगूली (रिया चक्रबर्ती) है जो कि पहले फैशन जर्नलिस्‍ट होती है।

क्‍या तीनों चोर चोरी कर पाते हैं या अमजाद खान के हाथों पकड़े जाते है? रिपोर्टर चोरी की न्‍यूज किस तरह कवर करती है? इन सभी सवालों के जवाब देती हुई ट्विस्‍ट एंड टर्न से गुजरते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

एक्‍टिंग– फिल्‍म में हमेशा की तरह रितेश की कॉमेडी काफी मस्‍त है। रितेश ने बेवकूफ चोर की भूमिका काफी अच्‍छी निभाई है। फिल्‍म कें सभी स्‍टार्स ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। विवेक ने भी सीबीआई ऑफीसर की एक्‍टिंग में विवेक काफी अच्‍छी लग रही है। रितश और विवेक ही नहीं रिया ने भी अच्‍छी एक्‍टिंग की है।

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। कुछ जगह डायलॉग सटीक नहीं बैठते हैं। कई जगह कॉमेडी पंच काफी मजेदार हैं। कुछ जगह कहानी की पकड़ कमजोर पड़ती नजर आती है। फिल्‍म की एडिटिंग भी काफी अच्‍छी है।

म्यूजिक– फिल्‍म के गाने काफी मस्‍त हैं। फिल्‍म के गानों को सुनकर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी अच्‍छी पहचान बना चुके हैं।

देखें या नहीं–  जबरदस्‍त कॉमेडी और हंसी से लोट पोट होने के लिए  फिल्‍म देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

 

LIVE TV