बैंक की नौकरी के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बैंक में नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने 43 बैंकों में 9638 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छु उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 जुलाई 2020 तक आवेदन तक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीओ और क्लर्क के पदों पर उम्मीद्वारों का चयन किया जाएगा.

IBPS RRB Recruitment 2020 के तहत 43 अलग-अलग ग्रामीण बैंकों के लिए यह भर्ती निकाली गई है जिसमें स्केल 1, 2 और 3 के ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक समेत कई बैंकों में भर्तियां होंगी.

उम्र सीमा

ऑफिस असिस्टेंट के लिए- 18 से 28 वर्ष

ऑफिसर स्केल (I) – 18 से 30 वर्ष

ऑफिसर स्केल (II) – 21 से 32 वर्ष

ऑफिसर स्केल (III) – 21 से 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.

शैक्षणिक योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास ग्रेजुएशन और कंप्यूटर ज्ञान का होना जरूरी है.

ऑफिसर स्केल (I) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए.

ऑफिस स्केल (II) के पदों पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंकों का होना अनिवार्य है. हालांकि, इसके तहत कई अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी हैं. ऐसे में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसकी जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफिस स्केल (III) के तहत सीनियर मैनेजर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंकों का होना आवश्यक है.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कितना होगा वेतन?

ऑफिस असिस्टेंट – 7200 रुपये से 19300 रुपये प्रति माह तक

ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर )- 25700 रुपये से 31500 रुपये प्रति माह तक

> ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर)- 19400 रुपये से 28100 रुपये प्रति माह तक

ऑफिसर स्केल – I (असिस्टेंट मैनेजर) – 14500 रुपये से 25700 रुपये प्रति माह तक

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये का भुगतान करना होगा.

LIVE TV