बैंक की दीवार तोड़ कर लूटे लाखों रूपए, बाद में उसी चोर ने की दीवार की मरम्मत

दिल्ली के फर्श बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एक ऐसी चोरी हुई, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल बैंक के पास की गली में राजमिस्त्री और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला हरिराम नाम का शख्स हेलमेट पहनकर बैंक के बगल वाली इमारत से बैंक में दाखिल हुआ।

हरिराम ने बैंक से सटी निर्माणाधीन इमारत की 2 दीवारों में होल किये और फिर बैंक में दाखिल हुआ और 55 लाख रुपये लेकर चला गया। मज़े की बात ये है कि बैंक के अधिकारी पड़ोस में रहने वाले हरिराम को पहले से जानते थे इसलिए उन्होंने हरिराम से दीवार के दोनों होल ठीक कराए। राजमिस्त्री हरिराम ने बैंक से अपनी मजदूरी भी ली। हालांकि, उसका गुनाह ज्यादा देर तक छिप नहीं सका और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरिराम और उसके दोस्त कालीचरण की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूरे पैसे भी बरामद कर लिए हैं।

LIVE TV