नोट बैन के बाद नई आफत से बैंकों में लेन-देन बंद

बैंको में लेनदेन बंददेहरादून। नोट बंद के ऐलान को आठ दिन बीत चुके हैं लेकिन लोगों की किल्लतें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। स्याही न होने की वजह से जहां देश के गाजियाबाद सहित नोएडा-एनसीआर में लोग भारी भीड़ में पैसा लेने के लिए जूझते रहे और पुलिस उनके सामने बेबस नजर आयी। वहीं, उत्तराखंड में स्याही न होने की वजह से बैंको में लेनदेन बंद कर दिया गया। इसकी वजह से यहां अराजकता का माहौल पनप गया।

बैंको में लेनदेन बंद

बता दें लोग सुबह से लाइनों में खड़े हैं, लेकिन स्याही न होने की वजह से बैंकों में लेन-देन बंद कर दिया गया। बैंक प्रबंधन ने यह साफ कर दिया है कि स्याही मिलने के बाद ही लेन-देन होगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को सरकार ने वोट डालने की तर्ज पर स्याही लगाकर बैंकों से नोट देने के लिए कहा है। नोटबंदी के आठवें दिन भी लोग कैश के लिए तरस रहे हैं।

सुबह से ही बैंक और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। जैसे ही बैंक खुले तो लोगों को उम्मीद जगी कि उन्हें पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन बैंक खुलने के बाद भी जब बैंकों ने लेने-देन शुरू नहीं किया तो लोगों ने हंगामा कर दिया।

हंगामें को देखते हुए देहरादून में विधानसभा के सामने पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

मामले में भड़की जनता का कहना है कि उनके साथ कोई खेल खेला जा है। कोई यहाँ घर के राशन के लिए पैसे लेने आया तो कोई बीमारी का इलाज करने के लिए। किसी को स्कूलों की फीस जमा करनी है तो कोई दो वक्त की रोटी को तरस रहा है। लोगों का कहना है कि अब लोगों ने उधार देना भी बंद कर दिया है।

इस फैसले के बाद से जनता में रोष है। उनका कहना है कि आखिर कैसा फैसला है ये और कैसी थी इसकी तैयारी। पहले पैसा लेने आए तो पैसा नहीं सिर्फ लंबी लाइन मिली। अब कहा गया हल निकाल लिया है तो स्याही ख़त्म।

LIVE TV