माल्या-“बैंकों को नहीं है मेरी सम्पत्ति जानने का हक़”

vijay-mallya_56d3f1b9e5440एजेंसी/ नई दिल्ली : देश के जाने माने बिजनेसमैन विजय माल्या कर्ज में फंसे हुए है, और इस कारण ही वे देश से बाहर रह रहे है. इस कर्ज को चुकाने के लिहाज से बैंकों के द्वारा उनकी सम्पत्ति को नीलाम करने का फैसला भी किया गया है. लेकिन इस मामले में विजय माल्या का एक नया बयान सामने आया है.

जी हाँ, बताया जा रहा है कि माल्या ने उच्चतम न्यायालय में यह कहा है कि विदेशों में उनकी चल और अचल संपत्तियों की सूचना पाने का अधिकार बैंकों के पास नहीं है, क्योकि माल्या वर्ष 1988 से एक NRI हैं. इसके साथ ही यह भी बता दे कि माल्या ने अपने हलफनामे में यह कहा है कि बैंकों को केवल भारत तक संपत्तियों का ब्यौरा सीमित रखना चाहिए.

क्योकि वे एक NRI होने के तौर पर अपनी विदेशी संपत्तियों की सूचना देने के लिए बाध्य नहीं है. उन्होंने यहाँ तक कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न में आयकर अधिकारियों को भी इसकी जानकारी देने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि माल्या पर बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपया बकाया है और इस कारण ही वे भारत को छोड़कर कही और रह रहे है. कर्ज के भुगतान को लेकर ही उनकी सम्पत्तियों के बारे में जानकारियां बैंकों के द्वारा निकाली जा रही है.

LIVE TV