बैंक की लाइन में लगी महिला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म

कानपुर। नोटबंदी की सरकारी घोषणा के बाद से ज्‍यादातर लोगों को एटीएम व बैंकों की लाइन में लगना पड़ रहा है। आम जनता को लाइन लगाने में खासी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। समय के साथ-साथ ये दिक्‍कतें कम होने के बजाय बढ़ रही हैं। ऐसे में हर तबका परेशान है। चाहे वह पुरुष हो या महिला सभी को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बैंकों की लाइन

ताजा मामला है कानपुर देहात का जहां पर झींझक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर रुपये निकालने के लिए घंटों से लाइन में खड़ी महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बैंक में मौजूद महिलाओं ने पुलिस की मदद से महिला और उसके बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। महिला अपने पति की मौत के बाद मिली सरकारी मदद की रकम निकालने के लिए वहां गई थी।

जानकारी के मुताबिक मंगलपुर एरिया के सरदारपुरवा गांव की सर्वेशा (30) प्रेग्नेंट थी। तीन महीने पहले उनके पति जसमेर नाथ की मौत हो गई थी।

इसके बाद सरकारी मदद के तौर पर लोहिया आवास के लिए बैंक अकाउंट में 2.75 लाख रुपये जमा कराए गए थे। घर बनवाने के लिए पहली किस्त निकालने के मकसद से सर्वेशा अपनी सास शशि के साथ पंजाब नेशनल बैंक की झींझक ब्रांच पहुंचीं।

सर्वेशा सुबह 11 बजे लाइन में लगी। दोपहर बाद 3:45 बजे वह काउंटर तक पहुंच सकी। इस बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे जमीन पर लिटाया। सर्वेशा ने लड़के को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर महिला और उसके नवजात को नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया।

LIVE TV