बैंकिंग करियर छोड़ राजनीति में प्रवेश करने वाली दमदार महिला का निधन

बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की भारत में सीईओ और चेयरपर्सन मीरा सान्याल रॉयल का निधन हो गया है। वह बीते दो साल से कैंसर से पीड़ित थीं। बैंकिंग जगत में बहुत इज्जत और आदर से देखी जाने वाली मीरा सान्याल जिन्होंने बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा, उनका 57 साल की उम्र में शुक्रवार (11 जनवरी) रात 8 बजे मुंबई में निधन हो गया। वह बैंकर, राजनेता और सक्रिय समाजसेवी थीं।


उनकी जिंदगी काफी प्रेरणादायी है। वह अपने अंतिम दिनों में कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही थीं लेकिन अगर आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो उसकी हताशा उनके मन में बिल्कुल नजर नहीं आती।

उन्होंने बैंकिंग के करियर को छोड़कर पहली बार 2009 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। दूसरी बार उन्होंने 2004 में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था। हालांकि बैंकिंग सेक्टर में अपना मुकाम बनाने के बाद राजनीति में आईं सान्याल को दोनों बार ही असफलता का मुंह देखना पड़ा।

मीरा के निधन की खबर सबसे पहले आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता प्रीती शर्मा ने सबको दी। उन्होंने लिखा, यह बहुत दुख और संताप का विषय है कि मुझे ये हृदयविदारक खबर बतानी पड़ रही है कि मेरी सहकर्मी, मेरी नेता, मीरा अब नहीं रहीं। मैं आज से पहले कभी उनसे ज्यादा ग्रेसफुल और डिग्निफाइड शख्स से नहीं मिली। मैं उनके परिवार के दुख में उनके साथ हूं।

नया स्मार्टफोन लेने से पहले जरूर देख लें ये खबर, ये कंपनी दे रही है 14,000 रुपये का फोन सिर्फ 2,799 में

मीरा सान्याल की पढ़ाई की बात की जाए तो वह इनसीड(INSEAD) फ्रांस और अमेरिका के हारवर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएट थीं। उनका सफल बैंकिंग करियर तीन दशक लंबा रहा। वह आरबीएस फाउंडेशन चैरिटेबल एंड सोशल इनिशिएटिव का भी नेतृत्व कर रही थीं। उनके पिता वाइस एडमिरल गुलाब मोहनलाल हिरानंदानी भारतीय नेवी में बड़े अधिकारी थे।

LIVE TV