बेसिक शिक्षा का बुरा हाल! सामने आई लर्निंग आउटकम परीक्षा में बड़ी लापरवाही

REPORT-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग का बुरा हाल है। प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में लर्निंग आउटकम परीक्षा मे शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्यालयों में लर्निंग कम आउट के पेपर देर से पहुंचने की वजह से अध्यापकों व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिसका कारण यह है की इन पेपरों को प्रकाशन कराने वाली फर्म मेसर्स निजामु अधूरा काम छोड़कर भाग गई है। इस फर्म को पेपरों के प्रकाशन का कार्य सहित बीआरसी पर बंडल बनाकर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन लापरवाह फर्म काम अधूरा छोड़कर ही फरार हो गई।

फरार फर्म ने परीक्षा से पहले बिना पेपर बंडल बनाएं डाइट पर भिजवा दिए। इस सूचना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और डायट प्राचार्य और बीएसए ने अन्य सहयोगियों की मदद से पेपरों को बंडल बनाने का काम सौंपा था। लेकिन विद्यालयों में पेपर समय से 2 घंटा देरी से पहुंचे जिससे काफी दिक्कतें हुई ।

खुलासा! ट्रक लूटकर चालक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

लगभग सीतापुर के 19 ब्लाकों में स्थित प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों का भी यही हाल रहा। वहीं इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए। प्राथमिक विद्यालय कनवा खेड़ा में तैनात अध्यापिका मोहिनी का कहना है कि हम लोग काफी देर से इंतजार कर रहे हैं लगभग डेढ़ घंटा हो गया है लेकिन पेपर अभी भी नहीं आए हैं। देर से आएंगे यह बोला गया है लेकिन अभी तक नहीं आए हैं।

LIVE TV