बेसन की मदद से हटाए चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, जानें विधि

बेसन जितना खाने में स्वादिष्ट होता है, उतना ही यह हमारी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। बेसन हर घर की रसोई में आसानी से उपलब्ध होता है। बेसन न केवल हमारी स्किन को चमकदार बनाता है, बल्कि स्किन पर मौजूद मुंहासे और अतिरिक्त तेल को कम करने में भी मदद करता है।

बेसन के सही प्रकार से इस्तेमाल से हमारा स्किन टोन बेहतर होता है। बेसन डी-टैनिंग में भी काफी मददगार साबित होता है। इसके साथ ही बेसन के प्रयोग से आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को भी आसानी से हटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सेहत के लिए बेहद गुणकारी है पुदीना, जानें इसके लाभ

बेसन के नियमित और सही तरीके से उपयोग से मुहासे भी ठीक होते हैं। इसमें मौजूद औषधीय गुणों की मदद से आपको एक्ने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है। इसके इस्तेमाल से न केवल चेहरे के कील-मुंहासे दूर किए जा सकते हैं बल्‍कि स्‍किन पर पैदा होने वाले दाग-धब्‍बों से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बों पड़ गए हैं और आप अपनी त्वचा पर पड़े इन दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इसके लिए साफ नीम के पत्तों का पेस्ट बना लें अब नीम के पत्तों के इस पेस्ट में बेसन और एलोवेरा मिलाएं। इसके बाद इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और इसे 15 मिनट तक सूखने दें।

इस पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक बार ज़रूर करें। आपको बता दें, एलोवेरा और नीम दोनों में औषधीय गुण हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं।

LIVE TV