बेरोजगारो के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला

एजेन्सी/  job-1460086791केन्द्र सरकार अपना पूरा ध्यान डिजिटल इंडिया पर केन्द्रित कर रही है। इसी के तहत केंद्र अपनी सभी नौकरियों के लिए साझा पोर्टल बनाने जा रहा है। इस पोर्टल पर सभी विभागों में होने वाली नियुक्तियों के सम्बंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। 

अभ्यर्थी यहीं पर आवेदन करेंगे और ऑनलाइन नियुक्ति पत्र भी इसके जरिये ही मिलेगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट सचिवालय ने इस बारे में सभी विभागों से फीडबैक हासिल कर लिया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यह प्रक्रिया पूरी तरह से लागू हो जाएगी। 

केन्द्र सरकार का लक्ष्य हर साल लगभग दो लाख नौकरियों के लिए ऑनलाइन भर्ती करने का है। इस प्रक्रिया से विभागवार डेढ़ से तीन करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। काफी राशि आवेदनपत्रों की छपाई, स्क्रीनिंग और डाक से दी जाने वाली सूचनाओं पर भी खर्च हो जाती है जो बचेगी। सभी विभागों को जल्द से जल्द इस फोरम से जोडऩे की कोशिश हो रही है।

LIVE TV